ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी फ़ौज के वहशियाना हमले, शहीद होने वालों की संख्या 510 पहुंची।

Rate this item
(0 votes)

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी फ़ौज के वहशियाना हमले, शहीद होने वालों की संख्या 510 पहुंची।

ग़ज़्ज़ा के विभिन्न क्षेत्रों पर ज़ायोनी फ़ौज के ताज़ा वहशियाना हमलों में दसियों फ़िलिस्तीनयों की शहादत के साथ पिछले 14 दिनों से शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनयों की संख्या 510 हो गई है।

अल-अक़सा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा और रफ़ह के विभिन्न क्षेत्रों में अत्याचारी ज़ायोनी सरकार के हवाई तोपों से किये गए हमलों में अब तक 40 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी शहीद और दसियों लोग घायल हो चुके हैं। दूसरी तरफ़ कल ग़ज़्ज़ा के शुजाईया इलाक़े में अत्याचारी ज़ायोनी सरकार के वहशियाना हमले में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 120 से ज़्यादा हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सरकार की वहशियाना बमबारी के नतीजे में सैंकड़ों फ़िलिस्तीनी परिवार बेघर हो चुके हैं। लगातार 14वें दिन अत्याचारी ग़ज़्ज़ा पर बमबारी का सिलसिला जारी रखे हुए हैं, ताज़ा बमबारी के नतीजे में 7 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक और कार्यवाही में ज़ायोनी फ़ौज नें सरहद पार करने के आरोप में फ़ायरिंग की जिसमें 10 अन्य फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं।

दूसरी तरफ़ फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस्राईली फ़ौज की बमबारी से तबाह होने वाली इमारत के मलबे से 16 लोगों की लाशें निकाल ली गई हैं और मरने वाले सभी लोगों का सम्बंध एक ही परिवार से बताया जाता है।

Read 1218 times