यूनीसेफ ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा में मरने वालों में बच्चों की संख्या एक तिहाई है।
यूनीसेफ के प्रवक्ता क्रिस्टोफर टेडी ने मंगलवार को बताया है कि इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा पर किये जा रहे आक्रमणों में मरने वालों में 33 प्रतिशत बच्चे सम्मिलित हैं। प्रवक्ता क्रिस्टोफर के अनुसार 8 जूलाई से 21 जूलाई के बीच ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के आक्रमण में कम से कम 121 फ़िलिस्तीनी बच्चे मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों में 5 वर्ष का बालक भी है।
यूनीसेफ़ के अनुसार मरने वाले 121 फ़िलिस्तीनी बच्चों में 84 लड़के और 37 लड़कियां हैं। यूनीसेफ के प्रवक्ता ने बताया है कि इस्राईल के आक्रमणों में अबतक कम से कम 904 बच्चे घायल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के आक्रमण में अबतक कम से कम 600 फ़िलिस्तीनी शहीद और 3600 घायल हुए हैं।