अमरीका मुर्दाबाद, इस्राईल मुर्दाबाद के गगन भेदी नारों से गूंज उठा ईरान

Rate this item
(0 votes)

अमरीका मुर्दाबाद, इस्राईल मुर्दाबाद के गगन भेदी नारों से गूंज उठा ईरानईरान के विभिन्न नगरों और क़स्बों में विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर भव्य रैलियां और जुलूस निकाले जा रहे हैं।

तेहरान का केन्द्रीय जूलूस आज़ादी स्क्वायर से निकाला जा रहा है जिसमें दसियों लाख लोग मौजूद हैं।

रैलियों में भाग लेने वाले इस्राईल और अमरीका के विरुद्ध नारे लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के हाथों में ऐसे बैनर और प्लेकार्ड हैं जिन पर लिखा है कि क़ुद्स हमारा है, मस्जिदे अक़सा हम आ रहे हैं। भीषण गर्मी और धूप के बावजूद बच्चे, बूढ़े और जवान सभी वर्ग के लोग फ़िलिस्तीनियों से सहृदयता व्यक्त करने के लिए विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियों में उपस्थिति हैं।

राजधानी तेहरान सहित ईरान के समस्त नगरों में स्थानीय समय के अनुसार दस बजे जूलूसों और रैलियों का क्रम आरंभ हुआ जिनमें लाखों की संख्या में लोग मौजूद हैं।

तेहरान का केन्द्रीय जूलूस तेहरान विश्वविद्यालय में संपन्न होगा जहां राष्ट्रपति लोगों को संबोधित करेंगे।

विश्व कुद्स दिवस के जूलूस में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने भी भाग लिया।

पूरे ईरान में विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियों को कवरेज देने क लिए 3000 स्थानीय और विदेशी पत्रकार और कैमरामैन मौजूद हैं। विश्व क़ुद्स दिवस के जूलूसों में भाग लेकर जनता, फ़िलिस्तीनियों के प्रति अपने समर्थन की घोषणा और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन कीनिंदा करती है।

ज्ञात रहे कि इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने वर्ष 1979 अगस्त के आरंभ में पवित्र रमज़ान की तेरह तारीख़ को ज़ायोनियों के चंगुल से मुसलमानों के पहले क़िब्ले बैतुल मुक़द्दस को स्वतंत्र कराने के लिए पवित्र रमज़ान के अंतिम शुक्रवार को विश्व क़ुद्स दिवस मनाने की घोषणा की थी।

Read 1151 times