नाईजीरिया के ज़ारिया शहर में अन्तर्राष्ट्रीय क़ुद्स दिवस के अवसर पर निकाले गए जुलूस में प्रदर्शन कारियों और पुलिस के बीच झड़पों के दौरान 25 प्रदर्शनकारी शहीद व 50 के लगभग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ज़ारिया शहर के हज़ारों शिया प्रदर्शनकारियों नें रमज़ान के महीने के आख़िरी जुमे को नमाज़े जुमा के बाद फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता के समर्थन में दुनिया के अन्य शांतिप्रेमियों औऱ मुसलमानों की तरह प्रदर्शन किया जबकि पुलिस नें इन प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग कर दी जिसके परिणाम स्वरूप 25 शिया शहीद और 50 के लगभग घायल हो गए। शहीद होने वालों में नाईजीरिया के एक शिया लीडर शेख़ इब्राहीम ज़कज़ाकी के तीन बेटे मोहम्मद, अहमद और हमीद ज़कज़ाकी भी शामिल हैं। अन्तर्राष्ट्रीय क़ुद्स दिवस के जुलूस को नाईजीरिया के दस से ज़्यादा शहरों में निकाला गया लेकिन ज़ारिया में पुलिस नें प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया।