ऑस्ट्रेलिया में क़ुद्स दिवस पर लहराये फ़िलिस्तीन और हिज़्बुल्ला के झंडे।

Rate this item
(0 votes)

ऑस्ट्रेलिया में क़ुद्स दिवस पर लहराये फ़िलिस्तीन और हिज़्बुल्ला के झंडे।

अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबनाः क़ुद्स दिवस के अवसर पर रैलियां ऐसे हालात में दुनिया भर में आयोजित हुई हैं कि ज़ायोनी सरकार तीन सप्ताह से लगातार ग़ज़्ज़ा के मज़लूम लोगों का नरसंहार कर रही है। ताज़ा सूचनाओं के अनुसार अब तक ग़ज़्ज़ा में 1050 लोग शहीद और छः हज़ार घायल हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने भी इमाम खुमैनी (रह) की आवाज़ पर लब्बैक कहते हुए रमज़ान के मुबारक महीने के आख़री जुमे को फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता के समर्थन में विशाल रैलियां निकालीं जिसमें लोगों ने फ़िलिस्तीन और हिज़्बुल्ला के झंडे तथा इमाम ख़ुमैनी व आयतुल्लाह ख़ामेनई की तस्वीरें उठा रखी थी।

ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने इस्राईल मुर्दाबाद के नारे लगाए और इस्राईली हुकूमत की नाबूदी की मांग की।

Read 1216 times