फिलिस्तीनी जियालों ने एक और इस्राईली सैनिक पकड़ा

Rate this item
(0 votes)

फिलिस्तीनी जियालों ने एक और इस्राईली सैनिक पकड़ाइस्राईली सेना ने स्वीकार किया है कि उसकी जफआनी ब्रिगेड के एक सैन्य अफसर को हमास के क़स्साम ब्रिगेड ने पूर्वी रफह में एक कार्यवाही के दौरान पकड़ लिया है।

क़स्साम ब्रिगेड ने अपने एक बयान में कहा है कि उसकी इस कार्यवाही में एक घर को निशाना बनाया गया जहां इस्राईली सैनिक छिपे हुए थे। कार्यवाही के दौरान कई इस्राईली सैनिक मारे गये किंतु एक को जीवित पकड़ने में सफलता मिली।

बयान के अनुसार पकड़े गये इस्राईली सैन्य अफसर के साथ मौजूद दो इस्राईली सैनिक इस कार्यवाही के दौरान मारे गये।

कस्साम ब्रिगेड की इस कार्यवाही के बाद इस्राईल ने करम अबू सालिम पास बंद करने की घोषणा की है और गज़्ज़ा के आस पास के सभी क्षेत्रों को सैनिक क्षेत्र घोषित करते हुए इन इलाकों में यहूदी बस्तियों में रहने वालों से कहा है कि वह अपने घरों के अंदर बंद हो जाएं और फिलहाल घर से बाहर न निकलें।

 

नयी परिस्थितियों में कहा जा रहा है कि इस्राईल और हमास के मध्य जारी संघर्ष विराम भी ख़त्म हो सकता है।

Read 1190 times