भारतीय मुसलमानों ने अमरीकी ड्रिंक्स का बाईकॉट कर दिया।

Rate this item
(0 votes)

भारतीय मुसलमानों ने अमरीकी ड्रिंक्स का बाईकॉट कर दिया।

अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबनाः भारतीय मुसलमानों ने अमरीकी ड्रिंक्स कोका कोला और पेप्सी का बाईकॉट कर दिया है। ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमलों पर अमेरिका द्वारा इस्राईल के खुल्लम खुल्ला समर्थन पर भारतीय मुसलमानों ने यह फैसला किया है, मुंबई में सैकड़ों होटलों और ढ़ाबों में ग़ज़्ज़ा पर हमले की निंदा और इस्राईल की अमेरिका की ओर से शर्मनाक और क्रूर समर्थन के खिलाफ़ विरोध करते हुए अमरीकी कोका कोला और पेप्सी का बाईकॉट कर दिया है। शालीमार होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर उमैर शेख़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह फैसला सामूहिक रूप से किया गया है और विरोध तब तक जारी रखेंगे जब तक इस्राईली बमबारी बंद नहीं हो जाती। एक होटल मालिक राशिद हकीम ने बताया कि उनके होटल में ताज़ा जूस और पाचन में सुधार वाला ड्रिंक जलज़ीरा पेश किया जाता है।

Read 1189 times