ज़ायोनियों के मुक़ाबले में प्रतिरोध जारी रहेगा

Rate this item
(0 votes)

ज़ायोनियों के मुक़ाबले में प्रतिरोध जारी रहेगाफ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने घोषणा की है कि वह ज़ायोनी शासन के मुक़ाबले में अपना प्रतिरोध जारी रखेगा।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार हमास के प्रवक्ता फ़ौज़ी बरहूम ने कहा है कि अपने लक्ष्यों की प्राप्ति तक हम इस्राईल के विरुद्ध प्रतिरोध जारी रखेंगे। हमास के प्रवक्ता ने यह बयान, नेतनयाहूद के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था इस्राईल, ग़ज़्ज़ा के विरुद्ध युद्ध जारी रखेगा।

फ़ौज़ी बरहूम ने कहा कि नेतनयाहू के बयान से पता चलता है कि वे इस समय बौखलाए हुए हैं और उनकी समझ में नही आ रहा है कि क्या करें? उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि इस समय नेतनयाहू गंभीर संकट में घिर गए हैं जिससे वे परेशान होकर एसी बातें कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात बेनयमिन नेतनयाहू ने अपने संबोधन में इस्राईल की ओर से ग़ज़्ज़ा पर आक्रमण जारी रखने पर बल दिया था। उन्होंने कहा था कि हम फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुटों की समाप्ति तक ग़ज़्ज़ा पर आक्रमण जारी रखेंगे।

Read 1274 times