फिलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास के प्रवक्ता सामी अबू ज़ोहरी ने कहा है कि गज्जा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफह में आनरवा के स्कूल पर इस्राईल के आक्रमण पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की चुप्पी इस बात की सूचक है कि राष्ट्रसंघ गज्जा पट्टी के निर्दोष लोगों के विरुद्ध इस्राईल के अपराध में पूरी तरह भागीदार है।
रविवार को जायोनी सैनिकों ने रफह के पूर्व में आनरवा के एक स्कूल पर आक्रमण किया था जिसमें कम से कम १० फिलिस्तीनी शहीद और कई घायल हो गये। हज़ारों रफह वासी इस्राईली हमलों से अपनी जाने बचाने के लिए इस स्कूल में शरण लिये हुए थे।
इसी मध्य फिलिस्तीन की राष्ट्रीय समिति के प्रमुख मुस्तफा बरगूसी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय मार्गों से वह इस्राईल के विरुद्ध शिकायत करेंगे और नेतेनयाहू को कानून के कटघरे में खड़ा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जायोनी शासन को एसी क्षति पहुंची है जिसे वह सहन नहीं कर सकता। मुस्तफा बरगूसी ने कहा कि फिलिस्तीनी संघर्षकर्ता इस्राईल को क्षति पहुंचा कर इस युद्ध में विजयी हो सकते हैं।
उधर इस्राईल के सुरक्षा आयोग के प्रमुख ने कहा है कि इस्राईली मंत्रिमंडल की गलत नीतियां गज्जा युद्ध में इस्राईल की पराजय का कारण बनी हैं।