पाकिस्तान अवामी तहरीक पार्टी के प्रमुख ने ताहिरुल क़ादेरी ने कहा है कि शोहदा दिवस में लोगों को भाग लेने से रोकने के लिए की गयी कार्यवाही में अब तक 7 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 9000 से ज़्यादा घायल हुए हैं।
उन्होंने ने कहा कि शोहदा दिवस को रोकने के लिए अत्याचार की हद ख़त्म कर दी गई।
डाक्टर ताहेरुल क़ादेरी ने शनिवार को लाहौर में संचार माध्यमों को संबोधित करते हुए कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने शोहदा दिवस में भाग लेने के उद्देश्य से आने वालों को गोली मारने का आदेश दिया है। क़ादेरी ने कहा कि अत्याचार इस सीमा तक बढ़ गया कि घायल कार्यकर्ताओं को चिकित्सा सुविधा भी उपबल्ध नहीं कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जनानंदोलन के विरुद्ध शासन, सरकारी आतंकवाद कर रहा है। ताहेरुल क़ादेरी ने कहा कि पिछले चार दिनों से पाकिस्तान में संविधान पंगु बना हुआ है। देश की जनता से उनके मूल भूत अधिकार छीन लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अवामी तहरीक पार्टी के 15 से 20 हज़ार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।