पाकिस्तान, रेड ज़ोन की ओर बढ़े प्रदर्शनकारी, सेना तैनात, शरीफ़ का त्यागपत्र से इन्कार

Rate this item
(0 votes)
पाकिस्तान, रेड ज़ोन की ओर बढ़े प्रदर्शनकारी, सेना तैनात, शरीफ़ का त्यागपत्र से इन्कार

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जारी आज़ादी और इन्क़ेलाब मार्च में भाग लेने वाले रेड ज़ोन की ओर रवाना हो गए हैं।

इस्लामाबाद से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार आज़ादी मार्च में शामिल लोग आब पारह में इन्क़ेलाब मार्च में शामिल लोगों के साथ मिल गये। रिपोर्ट से पता चला है कि धरने में शामिल लोगों ने ने कंटेनर भी हटाने शुरू कर दिए हैं।

उधर रेड ज़ोन क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा 111 वन ब्रिगेड के हवाले कर दी गयी है। सूत्रों के अनुसार सेना ने रेड ज़ोन क्षेत्र की संवेदनशील इमारतों के आंतरिक भाग की सुरक्षा संभाल ली है और हर संवेदनशील इमारत में तैनात सैन्य बलों के प्रमुख के रूप में एक कर्नल को नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार क़ैदियों के लिए विशेष पुलिस के कई वाहनों को रेड ज़ोन रवाना कर दिया गया है।

  दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास पर मंगलवार की रात एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने की। सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने फ़ैसला किया है कि त्यागपत्र देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह किसी भी क़ीमत पर त्यागपत्र नहीं देंगे। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने बातचीत के रास्ते खुले रखे हैं।

 

 

 

Read 1310 times