लीबिया में त्रिपोली हवाई अड्डे के निकट सशस्त्र गुटों और सुरक्षा कर्मियों के मध्य भीषण झड़पों के बाद सशस्त्र गुटों ने दावा किया है कि उन्होंने त्रिपोली हवाई अड्डे पर नियंत्रण कर लिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार त्रिपोली हवाई अड्डे से प्राप्त चित्रों में सशस्त्र लोगों को एक जहाज़ के मलबे पर जश्न मनाते देखा जा सकता है। फ़्रांस प्रेस ने लीबिया के स्थानीय टीवी चैनल के हवाले से रिपोर्ट दी है कि शनिवार को सशस्त्र गुट त्रिपोली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नियंत्रण करने में सफल रहे हैं। इससे पूर्व समाचार प्राप्त हुए थे कि त्रिपोली हवाई अड्डे के आस पास भीषण झड़पें हो रही है। अभी तक लीबिया के सरकारी सूत्रों के हवाले से इस समाचार की पुष्टि नहीं हो सकी है।
त्रिपोली हवाई अड्डा पिछले महीने लड़ाई के बाद से बंद पड़ा हुआ है। जुलाई में इसी हवाई अड्डे पर होने वाले राकेट हमलों में 90 प्रतिशत जहाज़ तबाह हो गये थे। बिन ग़ाज़ी में स्थित लीबिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा पिछले तीन महीने से बंद पड़ा है। इस समय लीबिया में केवल मिस्राता का हवाई अड्डा की काम कर रहा है। लीबिया में जारी हालिया झड़पों का केन्द्र त्रिपोली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और बिन ग़ाज़ी नगर है।
दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि कार्यालय से जारी होने वाले एक बयान में कहा गया है कि त्रिपोली और बिनग़ाज़ी में झड़पों का दायरा स्थानीय आबादियों और सार्वजनिक स्थलों तक फैल गया है और संघर्षरत गुट एक दूसरे के विरुद्ध युद्धक विमान प्रयोग कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के बयान में कहा गया है कि लीबिया को सरकारी संस्थाओं के गठन और क़ानून के प्रभुत्व के माध्यम से इन समस्याओं को तुरंत दूर करने की आवश्यकता है जो जनता की सुरक्षा, एकता और देश की शांति व सुरक्षा को ख़तरे में डाल रही हैं। इस बयान में इस बात पर भी दिया गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि कार्यालय संघर्षरत गुटों के मध्य तुरंत संघर्ष विराम और राजनैतिक प्रक्रिया फिर से आरंभ किए जाने का प्रोत्साहित करता रहेगा। (AK)