तबाह होने वाले इस्राईली ड्रोन का विवरण जारी।

Rate this item
(0 votes)
तबाह होने वाले इस्राईली ड्रोन का विवरण जारी।

ईरानी फ़ौज (सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाबे इस्लामी) की वायुसेना के कमांडर ब्रिगेडियर अमीर अली हाजी ज़ादे ने कहा है कि ज़ायोनी सरकार का मार गिराया जाने वाला ड्रोन हर्मीस के प्रकार का है। फ़ार्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अमीर अली हाजी ज़ादे ने कहा है कि ज़ायोनी सरकार का मार गिराया जाने वाला ड्रोन एक बार फ़्यूलिंग के बाद सोलह सौ किलोमीटर तक उड़ान भरने की क्षमता रखता है। ब्रिगेडियर अमीर अली हाजी ज़ादे ने कहा कि इस विमान में मौजूद ईंधन में मिज़ाईल लगने की वजह से उसमें आग लग गई थी और ड्रोन जमीन पर गिर गया था लेकिन ड्रोन के कुछ हिस्से किसी नुकसान के बिना हाथ लगे हैं जिनके बारे में रिसर्च की जाएगी। ब्रिगेडियर अमीर अली हाजी ज़ादे ने कहा कि ज़ायोनी सरकार का मार गिराया जाने वाले ड्रोन में दो कैमरे स्थापित थे जो अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीरें खीचने में सक्षम थे। सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाबे इस्लामी की वायुसेना के कमांडर ब्रिगेडियर अमीर अली हाजी ज़ादे ने यह भी कहा कि इस तरह के ड्रोन के बारे में जानकारी नहीं थी। इस तरह का एक ड्रोन सीरिया में गिरा था लेकिन यह लेटेस्ट टेक्नॉलोजी का ड्रोन है। गौरतलब है कि सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब इस्लामी के जनसंपर्क विभाग ने रविवार के दिन ज़ायोनी सरकार एक जासूसी ड्रोन को मार गिराने की खबर दी थी।

 

 

Read 1225 times