ग़ज़्ज़ा में बेघर होने वालों की सख्या एक चौथाई से अधिक।

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा में बेघर होने वालों की सख्या एक चौथाई से अधिक।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहयोग पर आधारित सहायता को व्यवस्थित करने वाली संस्था ने घोषणा की है कि ग़ज़्ज़ा में इस्राईली शासन के हमलों के परिणाम में एक चौथाई से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। इरना की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली सरकार के हमलों ने ग़ज़्ज़ा के चार लाख साठ हज़ार लोगों को बेघर कर दिया है और इस्राईली सेना के हमले जारी रहने के कारण बेघर लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस रिपोर्ट में आया है कि चौबीस अगस्त तक आनरवा के पचास स्कूलों में दो लाख अस्सी हजार से अधिक शरणार्थी और छत्तीस हज़ार लोग संयुक्त राष्ट्र के अधीन सात सरकारी स्कूलों और चौदह हजार लोग सरकारी पनाहगाहों में रहने पर मजबूर हैं। इन रिपोर्टों के अनुसार एक लाख चालीस हजार लोग दूसरे लोगों के आवास में शरण लिए हुए हैं।

Read 1347 times