फ़िलिस्तीन के स्वशासित प्रशासन ने ओआईसी से आपातकालीन बैठक कराए जाने की मांग की है। फ़िलिस्तीन के विदेशमंत्री ने कहा है कि पवित्र स्थल मस्जिदुल अक़सा पर आए दिन ज़ायोनियों के आक्रमण चिंता का विषय हैं।
रेयाज़ मालेकी ने शुक्रवार को बैतुललहम में कहा कि इस प्रकार की संवेदनशील स्थिति की समीक्षा के लिए ओआईसी की आपातकालीन बैठक की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में इस संबन्ध में कोई निर्णय लिया जा सकता है।
दूसरी ओर फ़िलिस्तीन के वक़्फ़मंत्री ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों की पाश्विक कार्यवाही के बावजूद अरब सरकारों का मौन जारी है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन, मस्जिदुल अक़सा पर आक्रमण करके सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहता है। फ़िलिस्तीन के वक़्फ़मंत्री यूसुफ़ ने कहा कि अरब देशों के मौन से ज़ायोनी शासन अधिक दुस्साहसी होता जा रहा है।