ग़ासिब इस्राईली सरकार के सैनिकों ने बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़सा में हाल के दिनों में होने वाले फिलिस्तीनी जनता के प्रदर्शनों के साथ ही इन क्षेत्रों को फ़ौजी छावनी में तब्दील कर दिया है।
अल-आलम की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार के दिन बैतुल मुक़द्दस में फ़िलिस्तीनी जवानों और इस्राईली सैनिकों के बीच भीषण झड़पें हुई, जिसके बाद इस्राईली सरकार ने इस क्षेत्र में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी और मस्जिदे अक़सा और बैतुल मुक़द्दस शहर को सैनिक छावनी में बदल दिया गया है।
इस्राईली सैनिकों ने मस्जिदे अक़सा जाने वाले रास्तों को सील और हर आने जाने वाले की पूरी तरह तलाशी लेना शुरू कर दी, जिसके परिणाम स्वरूप फ़िलिस्तीनी जनता को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बैतुल मुक़द्दस के बंदियों की समिति के अध्यक्ष अमजद अबू असब ने अलआलम संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि हम अपनी पैतृक भूमि की रक्षा करते रहेंगे और रास्ते में जो भी कठिनाई आए उसे सहन करेंगे।