ऑस्ट्रिया में तुर्क इमाम तकफ़ीरी विचारों का प्रचार कर रहे हैं

Rate this item
(0 votes)
ऑस्ट्रिया में तुर्क इमाम तकफ़ीरी विचारों का प्रचार कर रहे हैं

ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि तुर्क इमाम देश में अपने देश के हितों को आगे बढ़ाने में व्यस्त हैं।

ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री सीबेस्टियान कूर्ज़ के अनुसार, तुर्क इमाम मुस्लिम युवाओं के बीच तकफ़ीरी विचारों का प्रचार कर रहे हैं। यही कारण है कि यूरोपीय युवक दमिश्क़ सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए सीरिया पहुंच रहे हैं।

कूर्ज़ का कहना था कि इन इमामों को तुर्की से पैसे मिलते हैं। हालांकि ऑस्ट्रिया में नए क़ानून के मुताबिक़ धार्मिक संगठन विदेशों से आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि इसके बाद से मस्जिदों में हर इमाम की नियुक्ति सरकार की ओर से होगी और वेतन भी सरकार देगी।

उल्लेखनीय है कि धार्मिक संगठनों के लिए विदेशी आर्थिक सहायता के संबंध में अगले दो दिनों में ऑस्ट्रिया की संसद में एक नए क़ानून का बिल पेश किया जाएगा। आज कल ऑस्ट्रिया में इस बिल के समर्थकों एवं विरोधियों के बीच एक बहस छिड़ी हुई है।

     

 

 

Read 1252 times