ईरान के नौसेना प्रमुख एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने घोषणा की है कि नवम्बर महीने के अंत तक ईरान की फ़ातेह नामक पनडुब्बी का अनावरण किया गया जाएगा।
एडमिरल सैयरी ने शुक्रवार को पत्र-पत्रिकाओं तथा समाचार एजेंसियों की प्रदर्शनी का दौरा किया और इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि नौसेना के लिए हथियारों के निर्माण की इकाई की स्थापना की वर्षगांठ 28 जून को संभावित रूप से फ़ातेह पनडुब्बी का अनावरण किया जाएगा।
उन्होने बताया कि आने वाले दो महीने के भीतर नौसेना अभ्यास भी करेगी और सैन्य अभ्यास की सही तारीखों की घोषणा आगामी 22 जून को की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्रों में ईरानी नौसेना की प्रभावी उपस्थिति ईरानी राष्ट्र की शक्ति का प्रमाण है। एडमिरल सैयारी ने बताया कि ईरान नौसेना के जलयान अगले सप्ताह जिबूती की ओर से रवाना होंगे और यह अभियान तीन महीने तक जारी रहेगा।