आतंकवाद के खिलाफ़ संघर्ष में इराक़ और सीरिया की मदद करते रहेंगे।

Rate this item
(0 votes)
आतंकवाद के खिलाफ़ संघर्ष में इराक़ और सीरिया की मदद करते रहेंगे।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के उप विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान और रूस हर हाल में सीरिया और इराक़ का समर्थन जारी रखेंगे।
इस्लामी रिपब्लिक ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुलल् लाहियान ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के मध्य पूर्व मामलों के विशेष दूत मीख़ाइल बोगदानोफ से मुलाकात के बाद कहा कि तहरान - मास्को तकफ़ीरी आतंकवादी गिरोह आईएसआईएस और आतंकवाद से संघर्ष में इराक़ और सीरिया की भरपूर मदद करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सीरिया के राजनीतिक समाधान के लिए ईरान के चार सूत्रीय योजना और राजनीतिक उपाय के पालन करने के लिए रूस के विचारों से दोनों सहमत हैं।
उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के खिलाफ संघर्ष में अमेरिका गंभीर नहीं है। विदेशमंत्री ने कहा कि सीरिया का भाग्य इस देश की जनता तय करेगी।
बहरैन के हालात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बहरैन संकट का समाधान, राजनीतिक और राष्ट्रीय वार्ता पर आधारित है और तेहरान फ़ार्स की खाड़ी और क्षेत्र की सुरक्षा को अपनी सुरक्षा समझता है।

Read 1251 times