ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के संरक्षक बल सिपाहे पासदारान के डिप्टी कमांडर ने कहा है कि आवाज़ से भी तेज स्पीड से चलने वाले ईरान के मिसाइल, दुश्मन के युद्धक विमानों को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं। ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के संरक्षक बल सिपाहे पासदारान के डिप्टी कमांडर हुसैन सलामी ने पश्चिमी ईरान के शहर सनंदज में होज़ा-ए-इल्मिया (मदरसों) और युनीवर्सिटी में एकता की सालगिरह के हिसाब से एक समारोह में संबोधित करते हुए कहा है कि आवाज़ से भी तेज स्पीड से चलने वाले ईरान के मिसाइल, दुश्मन के युद्धक विमानों और समुंद्री बेड़ों को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने विभिन्न वैज्ञानिक फ़ील्डों में ईरान की प्रगति को इस्लाम की पैरवी की देन बताया और होज़ा-ए-इल्मिया और युनीवर्सिटी में एकता का सूचक बताया। उन्होंने कहा कि इस समय मुसलमान, ईरान की इस्लामी क्रांति के नतीजे में पश्चिम की साम्राज्यवादी नीतियों के मुक़ाबले में डटे हुए हैं।