इराक़ सरकार, आतंकवाद से संघर्ष में गंभीर

Rate this item
(0 votes)
इराक़ सरकार, आतंकवाद से संघर्ष में गंभीर

 इराक़ के प्रधानमंत्री ने देश में आतंकवाद से संघर्ष के लिए सरकार के गंभीर संकल्प को एक बार फिर दोहराया है।

हैदर अलएबादी ने रविवार को क़ाहेरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह सीसी से मुलाक़ात में कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद से संघर्ष और आईएसआईएल के क़ब्ज़े वाले सभी क्षेत्रों को स्वतंत्र कराने के लिए पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने आतंकवाद को न केवल इराक़ व मध्यपूर्व बल्कि पूरे विश्व के लिए एक गंभीर ख़तरा बताया। हैदर अलएबादी ने क्षेत्र में आतंकवाद से संघर्ष के लिए विश्व समुदाय की एकता और उसके आपसी सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

दोनों नेताओं ने क्षेत्र की समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से क्षेत्रीय देशों के सहयोग व समन्वय से हल करने की आवश्यकता पर बल दिया। मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह सीसी ने भी कहा कि उनका देश, आतंकवाद से संघर्ष में इराक़ का समर्थन करता है और सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग में विस्तार का इच्छुक है।

ज्ञात रहे कि इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र की राजधानी क़ाहेरा पहुंचे हैं।

 

Read 1242 times