इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि फ़िलिस्तीन, इस्लामी जगत की सबसे महत्वपूर्ण समस्या है।
आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने सोमवार को फ़िलिस्तीन की स्वतंत्रता के जनमोर्चे के महासचिव अहमद जिब्रईल से मुलाक़ात में कहा कि फ़िलिस्तीनियों के लक्ष्य पूरे होने के दिन तक इस्लामी गणतंत्र ईरान पूरी दृढ़ता के साथ डटा रहेगा और निश्चित रूप से युवा उस दिन को देखेंगे। उन्होंने फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के लक्ष्यों और उमंगों को व्यवहारिक बनाने के लिए फ़िलिस्तीन की स्वतंत्रता के जनमोर्चे की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि आज निश्चित रूप से अहमद जिब्रईल, फ़िलिस्तीन की स्वतंत्रता के आंदोलन के एक मूल स्तंभ हैं। वरिष्ठ नेता ने आशा जताई कि इसी भावना और साहस की रक्षा के साथ, फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध अंतिम विजय तक जारी रहेगा।
इस मुलाक़ात में फ़िलिस्तीन की स्वतंत्रता के जनमोर्चे के महासचिव ने कहा कि इस्लामी क्रांति ने ईरान को विश्व स्तर पर एक प्रभावी देश में बदल दिया है और ईरान, वरिष्ठ नेता की दूरदर्शिता और तत्वदर्शिता की छाया में प्रगति के मार्ग पर दिन प्रति दिन आगे बढ़ता जा रहा है। अहमद जिब्रईल ने इसी प्रकार फ़िलिस्तीनी जनता के अधिकारों की बहाली के संबंध में ठोस और सैद्धांतिक नीति अपनाने पर इस्लामी गणतंत्र ईरान का आभार प्रकट किया।