वरिष्ठ नेता ने देश में नैनो तकनीक के विस्तार पर दिया बल

Rate this item
(0 votes)
वरिष्ठ नेता ने देश में नैनो तकनीक के विस्तार पर दिया बल

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने शनिवार को तेहरान में नैनो तकनीक की उपलब्धियों का निकट से निरीक्षण किया।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने नैनो तकनीक और बायोटेक्नोलोजी में प्रगति को ईरान में होने वाली प्रगति का भाग बताया।  उन्होंने कहा कि इन प्रगतियों ने दर्शा दिया है कि कुछ निष्ठावान लोगों के प्रयास, निश्चित रूप से अच्छे परिणाम लाते हैं।  वरिष्ठ नेता ने कहा कि योग्यताओं को पहचानने के लिए सटीक योजनाबंदी, उचित प्रबंधन और सही पहचान की आवश्कता होती है।  उन्होंने कहा कि प्रगति के निरंतर जारी रहने का एक महत्वपूर्ण कारक यह है कि इस बात की अनुमति न दी जाए कि शोध और विज्ञान के वातावरण में राजनीति उद्देश्यों को आने न दिया जाए।

आयतुल्लाह ख़ामेनई ने कहा कि वैज्ञानिक प्रगति को आगे बढ़ाने का अन्य कारक घमण्ड न करना तथा वर्तमान प्रगति को पर्याप्त न समझकर निरंतर प्रयास करना है।  उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि वर्तमान समय में ईरान में वैज्ञानिक प्रगति तथा ईरानी युवाओं की योग्यताओं का स्तर बहुत अच्छा है।  वरिष्ठ नेता ने कहा कि नैनो तकनीक के क्षेत्र में ईरान, संसार में में सातवें नंबर पर है किंतु विगत के पिछड़ेपन के दृष्टिगत देश में वैज्ञानिक प्रगति की गति को दिन-प्रतिदिन तेज़ होना चाहिए।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईरानी राष्ट्र के साथ विश्व की वर्चस्ववादी शक्तियों की शत्रुता का कारण ईरान का स्वावलंबन और उसकी सही प्रगति है।  उन्होंने कहा कि उनकी यह शत्रुता समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में सामने आती है इसलिए हमें स्वयं को दिन-प्रतिदिन मज़बूत करना होगा।

आयतुल्लाह ख़ामेनई ने नैनो तकनीक के उत्पादों के व्यापारीकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नैनो उद्योग के क्षेत्र में प्रगति का एक मुख्य कारक यह है कि जनता, आपके उत्पादों को अपने दैनिक जीवन में देखे।

ज्ञात रहे कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनई ने शनिवार को सुबह तेहरान में स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के हुसैनिया में आयोजित नैनो तकनीक की उपबल्धियों की एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

 

Read 1228 times