नाइजेरिया की पूर्वोत्तरी नगर मैडोगुरी की एक मस्जिद में बम धमाके में 26 लोग मारे गये तथा अन्य 28 घायल हुए हैं।
समाचारों के अनुसार एक आत्मघाती आक्रमणकारी ने स्थानीय समयानुसार शनिवार को मैडोगुरी की मस्जिद में घुस पर स्वंय को उस समय धमाके से उड़ा लिया जब लगभग साढ़े तीन बजे लोग अस्र की नमाज़ पढ़ रहे थे।
कुछ रिपोर्टों मारे जाने वालों की संख्या 30 बतायी गयी है।
बाज़ार के एक व्यापारी नूरा खालिद ने बताया कि धमाके से मस्जिद की छत गिर पड़ी।
अभी तक किसी गुट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है कितु नाइजेरिया के अधिकारियों ने हमले के पीछे बोको हराम के तकफीरी आतंकवादियों का हाथ बताया है।
मस्जिद में धमाके से कुछ ही घंटे पहले मैडोगुरी के ही एक आवासीय क्षेत्र पर राकेट फायर किया गया जिसमें कम से कम तीस लोग मारे गये थे।
पश्चिमी संस्कृति के विरोध और इस्लामी शासन का नारा लगाने वाले बोको हराम के आतंकवादियों ने गत छे वर्षों के दौरान से कम से 15 हज़ार लोगों को मौत के घाट उतारा है जबकि उनके हमलों के डर से पंद्रह लाख से अधिक लोग अपना घर बार छोड़ कर अन्य सुरक्षित समझे जाने वाले क्षेत्रों में शरण ले चुके हैं।
बोको हराम ने इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी गुट आईएसआईएल के प्रमुख अलबगदादी के आज्ञापालन की घोषणा की है।