ईरान ने पकड़ीं दो अमरीकी युद्धक नौकाएं,

Rate this item
(0 votes)
ईरान ने पकड़ीं दो अमरीकी युद्धक नौकाएं,

ईरान की सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स ने कहा है कि फ़ार्स की खाड़ी में अमरीका की दो युद्धक नौकाओं को रोककर उस पर सवार लोगों को गिरफ़तार कर लिया गया है।

पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स के जनसंपर्क विभाग ने बुधवार की सुबह एक बयान में घोषणा की कि 12 जनवारी को अमरीका की दौ नौकाओं को रोक लिया गया जिस पर दस अमरीकी सैनिक सवार थे क्योंकि यह युद्धक नौकाएं इस्लामी गणतंत्र ईरान की जलसीमा में घुस आई थीं।

बयान में कहा गया है कि जिस समय इन दोनों युद्धक नौकाओं को पकड़ा गया उस सयम ईरान के फ़ार्सी द्वी के दक्षिण पूर्व में अमरीका का ट्रूमैन समुद्री बेड़ा और फ़्रांस का शर्ल दोगल समुद्री बेड़ा मौजूद था।

पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स के अनुसार दस अमरीकी नौसैनिकों में 9 पुरुष और एक महिला है।

उधर पेंटागोन के प्रवक्ता पीटर कुक ने भी कहा है कि अमरीकी नौसेना की दो युद्धक नौकाएं ईरान की कस्टडी में हैं जो ईरान की जलसीमा में प्रविष्ट हो गई थीं। प्रवक्ता ने कहा कि बहुत जल्द अमरीकी नौकाओं और नौसैनिकों को वापस लाया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि ईरान से संपर्क बना हुआ है और इस बात का आश्वासन मिल गया है कि नौसैनिकों को लौटा दिया जाएगा।

अमरीका के विदेश मंत्री जान कैरी ने भी ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ से फ़ोन पर इस बारे में बातचीत की है।

Read 1147 times