
رضوی
इस्राईल को लेकर बाइडेन के विरोधाभासी बयान
अमरीका के राष्ट्रपति ग़ज़्ज़ा के बारे में अवैध ज़ायोनी शासन को लेकर विरोधाभासी बातें कह रहे हैं।
जो बाइडेन ने जहां यह कहा है कि ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के बारे में इस्राईल को ध्यान रखना चाहिए वहीं पर वे यह भी कहते हैं कि हम इस्राईल का समर्थन जारी रखेंगे।
एमएसएनबीसी के संवाददाता से बात करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस्राईल का समर्थन बहुत ज़रूरी है जिसकी कोई लाल रेखा नहीं है। उनका यह भी कहना था कि इस्राईल के लिए हथियारों की स्पलाई का काम रुक नहीं सकता।
ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के हाथों 30000 से अधिक फ़िलिस्तीनियों की शहादत की ओर संकेत करते हुए जो बाइडेन कहते हैं कि हमास को समाप्त करने के कारण इस्राईल को 30000 फ़िलिस्तीनियों की हत्या नहीं करनी चाहिए थी। एक रेड लाइन होनी चाहिए थी। अमरीकी राष्ट्रपति के अनुसार इस बारे में उसको अधिक सावधानी से काम लेना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि मैं पुनः इस्राईल जाकर वहां के सांसदों से युद्ध से संबन्धित विषयों पर वार्ता करना चाहता हूं। इसी के साथ बाइडेन का कहना है कि इस्राईल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है।
ज्ञात रहे कि फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों में अबतक 30960 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।इन पाश्चिक हमलों के दौरान 72524 फ़िलिस्तीनी घायल हो गए जिनमें से बहुत से घायल फ़िलिस्तीनियों के उपचार के लिए दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। विशेष बात यह है कि ग़ज़्ज़ा में अबतक जो 30960 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं उनमें 72 प्रतिशत बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
'इस्लाम और हिंदू धर्म मे महदी मोऊद की अवधारणा' पर एक अंतर-धार्मिक सम्मेलन का आयोजन
इस सम्मेलन का आयोजन इस्लाम और हिंदू धर्म के बीच आपसी समझ और सम्मान को ध्यान में रखते हुए किया गया था जिसमें भारत और ईरान की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लाम और हिंदू धर्म मे महदी मोऊद की अवधारणा पर एक अंतर-धार्मिक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें मशहूर हस्तियों ने भाग लिया।
यह सम्मेलन "महदी मोऊद" के संबंध में विभिन्न धर्मों की अवधारणाओं और विद्वानों के विचारों का आदान-प्रदान करने और विषय पर मूलभूत मतभेदों को समझने का एक उत्कृष्ट माध्यम था।
इस अवसर पर, भारत में सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन महदी महदवीपुर ने इस्लाम में महदीवत और महदी मोऊद की अवधारणा का उल्लेख किया और कहा: इस्लाम में एक उद्धारकर्ता की अवधारणा हमेशा की अवधारणा से आती है। महदी मोऊद (अ.स.) को शामिल किया गया है, जो ज़ोहूर करेंगे और दुनिया में न्याय स्थापित करेंगे, यह विश्वास विशेष रूप से शियाओं के बीच केंद्रीय स्थान रखता है और यह कुछ मतभेदों के साथ सुन्नी भाइयों के बीच भी देखा जाता है।
ईरान में भारत के सांस्कृतिक सलाहकार, डॉ. बलराम शुक्ला ने हिंदू धर्म में मुंजी आखेरुज ज़मान पर चर्चा करते हुए कहा: हिंदू धर्म मे मुंजी आखर की अवधारणा है जिसे "काल्कि अवतार" के रूप में जाना जाता है। जोकि विष्णु के अंतिम अवतार के रूप में जाहिर होगा, वह कलयुग की बुराई को समाप्त करेगा और दुनिया में व्यवस्था बहाल करेगा, ये दोनों एक उद्धारकर्ता के आने का प्रतिनिधित्व करते हैं जो दुनिया में न्याय लाएगा।
इस सम्मेलन में भारत में सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन महदी मेहदीपुर , ईरान में भारत के सांस्कृतिक सलाहकार डॉ. बलराम शुक्ला और अदयान व मज़ाहिब विश्वविद्यालय में धर्म और सूफीवाद विभाग के निदेशक डॉ. मोहम्मद रूहानी ने बात की।
ग़ज़्ज़ा को लेकर तटस्थ रहा ही नहीं जा सकताःहिज़बुल्ला
हिज़बुल्ला ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा के मामले में न्यूट्रल या तटस्थ रहना संभव ही नहीं है।
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्ला के उप महासचिव कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा की वर्तमान स्थति के बारे में दो दृष्टिकोंण पाए जाते हैं।
पहला दृष्टिको वहां पर जारी युद्ध से संबन्धित है जिसके अन्तर्गत फ़िलिस्तीनी जियाले पूरी क्षमता और धैर्य के साथ ज़ायोनियों का मुक़ाबला कर रहे हैं। वे अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र करवाना चाहते हैं। इस काम के लिए वे हमले, अत्याचार, विध्वंस, भूख और प्यास सबको सहन कर रहे हैं।
नईम क़ासिम के अनुसार दूसरा दृष्टिकोण यह है कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के आक्रमण में अमरीका उसके साथ है। उसी के समर्थन से अवैध ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा के भीतर हर प्रकार के अपराध कर रहा है जिसमें अस्पतालों पर हमले और घायल फ़िलिस्तीनियों के उपचार में बाधाएं डालना भी शामिल है।
हिज़बुल्ला के नेता कहते हैं कि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हर प्रकार की पाश्विकता का प्रयोग करने के बावजूद अवैध ज़ायोनी शासन अबतक वहां पर कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है बल्कि ग़ज़्ज़ा की दलदल में धंसता जा रहा है।
नईम क़ासिम ने कहा कि प्रतिरोध जारी रहेगा जो विजयी होगा। यही कड़ा प्रतिरोध है जो अवैध ज़ायोनी शासन को उसके लक्ष्यों तक पहुंचने में बाधा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनियों का अलअक़सा तूफ़ान आपरेशन, पूरे विश्व स्तर पर है जिसके परिणाम पूरी दुनिया को दिखाई देंगे।
ग़ज़्ज़ा में पांच लाख लोग भुखमरी के कगार पर:इमाम जुमा मनामा बहरीन
हुज्जतुल-इस्लाम वल-मुस्लेमीन शेख मुहम्मद संफ़ूर ने कहा: दमनकारी इस्राईलीयो ने ग़ज़्ज़ा को सहायता बंद कर दी है और पांच लाख फ़िलिस्तीनियों को भुखमरी के कगार पर खड़ा कर दिया है।
हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बहरीन की राजधानी मनामा में अल-द्राज़ टाउन के इमाम, जुम्मा हुज्जतुल इस्लाम वल मुसलमान शेख मुहम्मद संफ़ूर ने इमाम सादिक मस्जिद (अ) मे शुक्वार के उपदेश के दौरान: दमनकारी इस्राईली सरकार ने ग़ज़्ज़ा में घरों को नष्ट कर दिया, अस्पतालों और शरणार्थी केंद्रों को नष्ट कर दिया लेकिन फिर भी उसका दिल नहीं भरा, उसने 30,000 से अधिक लोगों की जान लेना जारी रखा, और 70,000 फ़िलिस्तीनी लोगों को विस्थापित किया। जिनके पास कठोर ठंड और तीव्र बमबारी से बचाने के लिए कोई आश्रय नहीं था, लेकिन यह सब उनके दिल को ठंडा नहीं हुआ और उन्होंने फ़िलिस्तीनियों का पीछा किया और जहां भी वे गए, उन्हें निशाना बनाया।
उन्होंने कहा: इस अकथनीय क्रूरता के बावजूद, इस्राईलीयो का उत्पीड़न दिन-प्रतिदिन और अधिक क्रूर होता जा रहा है। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, आधे से अधिक लोग अकाल और भुखमरी से प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा: ज़ायोनी शासन का लक्ष्य फ़िलिस्तीनियों को उनकी ही ज़मीन से खदेड़ना और प्रतिरोध मोर्चे पर उनकी सभी शर्तों को स्वीकार करने के लिए दबाव डालना है, लेकिन गाजा के लोग चाहे कितने भी क्रूर और दमनकारी क्यों न हों, अपनी ज़मीन नहीं छोड़ेंगे। इस्राईली अपने लक्ष्य में सफल नहीं हो सकेंगे और प्रतिरोध के बहादुर सैनिक एक के बाद एक उसे अपमानजनक तरीके से परास्त करते रहेंगे।
फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में फिर सड़को पर आए लाखों यमनी
यमन के विभिन्न नगरों में निकलकर इस देश के लाखों लोगों ने फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में नारे लगाए।
फ़िलिस्तीनियों के पक्ष में सड़को पर निकलने वाले लाखों यमन वासियों ने अपने देश की सेना की ओर से अमरीका, ब्रिटेन और अवैध ज़ायोनी शासन के जहाज़ों पर किये गए हमलों का खुलकर समर्थन किया।
इसी बीच यमन के स्वास्थ्य मंत्री ताहेर अलमुतवक्किल ने कहा है कि देश की सरकार और उसके सारे ही सदस्य, फ़िलिस्तीनियों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम फ़िलिस्तीन विरोधी अमरीकी, ब्रिटिश और इस्राईली योजना को कभी स्वीकार नहीं करते। उनका कहना था कि फ़िलिस्तीनियों को भूखा रखने के ज़ायोनी प्रयासों का हम खुलकर विरोध करते हैं।
यमन की सेना अदन की खाड़ी और लाल सागर में उन जहाज़ों को निशाना बना रही है जो अवैध ज़ायोनी शासन के होते हैं या फिर वहां जा रहे होते हैं। कल ही यमन की सेना ने 37 ड्रोनों के साथ लाल सागर मे अमरीकी जहाज़ Propel Fortune पर हमला किया था।
यमन के अंसारुल्ला आंदोलन के नेता अलहूसी कहते हैं कि जबसे फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ग़ज़्ज़ा में अवैध ज़ायोनी शासन ने हमले आरंभ किये हैं उस समय से यमनी सेना ने 96 बार हमले किये है। इस दौरान 32 बार अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर घुसकर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही ने अमरीका और ब्रिटेन को क्रोधित कर दिया है। अलहूसी ने बताया कि यमन की सेना ने पिछले 150 दिनों के दौरान 403 मिसाइलों से 61 आपरेशन किये।
अंसारुल्ला के नेता कहते हैं कि जबतक ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों की कार्यवाहियां रुक नहीं जातीं उस समय तक हमारा अभियान जारी रहेगा।
मेटा की दुश्मनी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़ा हमला
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के सोशल मीडिया एकाउंट्स को ब्लॉक करने में अमेरिकी कंपनी "मेटा" या पूर्व फेसबुक की कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हवाले से पश्चिम की शत्रुता का संकेत क़रार दिया है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान कहते हैं कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म मेटा से इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता का एकाउंट ब्लाक करना उचित काम नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री का कहना है कि यह काम जहां पर अभिव्यक्त की स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन है वहीं पर आपत्तिजनक, अनैतिक और ग़ैर क़ानूनी है।
मेटा ने 8 फरवरी को एक ग़ैर क़ानूनी काम करते हुए इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई के एकाउंट को ईंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया था।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने शुक्रवार की रात मिडिल ईसट आई से बात करते हुए कहा कि यह काम मेटा के नैतिक पतन और दिवालियेपन को दर्शाता है। ईरान के विदेशमंत्री के अनुसार मेटा की ओर किया जाने वाला यह काम उन लाखों लोगों का भी अपमान है जो इसपर वरिष्ठ नेता को फालो करते हैं।
इससे पता चलता है कि पश्चिम में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दावा करने वाले इससे केवल अपने राजनीतिक हितों को साधते हैं। अब्दुल्लाहियान का कहना था कि मेटा का यह काम, अमरीकी सोशल नेटवर्क द्वारा फ़िलिस्तीन के समर्थकों की आवाज़ को व्यापक स्तर पर सेंसर करने के अभियान का भाग है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विश्व में ग़ज़्ज़ा के अत्याचारग्रस्त फ़िलिस्तीनियों के सबसे बड़े समर्थक, आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई हैं। विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान के अनुसार सेलीकोन वैली का साम्राज्य, इस आवाज़ को विश्व के आम जनमत तक पहुंचाने में बाधा नहीं बन सकता।
2021 तक फ़ेसबुक कंपनी के नाम से चलने वाली अमेरिकी कंपनी मेटा प्लेटफ़ॉर्म ने कुछ समय पहले एक शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के खातों को ब्लॉक कर दिया जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन है।
इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए मेटा ने दावा किया कि उसने ख़तरनाक संगठनों और व्यक्तियों के संबंध में कंपनी की नीतियों के उल्लंघन के कारण ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाहिल उज़मा सैयद अली खामेनेई के एकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया।
ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता से संबंधित पेजेज़ को पहले ट्विटर जैसे अन्य पश्चिमी प्लेटफार्मों पर ब्लॉक कर दिया गया था।
यह उन परिस्थितियों में है कि जब हालिया महीनों में इस शासन के अपराधों के बाद दुनियाभर के मुसलमानों का समर्थन, फिलिस्तीनी प्रतिरोध के लिए बढ़ा है क्योंकि सुप्रीम लीडर ने दुनिया की सरकारों पर ज़ायोनी शासन के साथ संबंध तोड़ने के लिए राष्ट्रों के दबाव डालने पर बल दिया था और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है और यही कारण है कि पश्चिम समर्थक सोशल मीडिया ने उनके पेजेज़ को ब्लॉक कर दिया है ताकि दुनिया तक सत्य की आवाज़ न पहुंच सके।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के सोशल मीडिया एकाउंट्स को ब्लॉक करने में अमेरिकी कंपनी "मेटा" या पूर्व फेसबुक की कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हवाले से पश्चिम की शत्रुता का संकेत क़रार दिया है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान कहते हैं कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म मेटा से इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता का एकाउंट ब्लाक करना उचित काम नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री का कहना है कि यह काम जहां पर अभिव्यक्त की स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन है वहीं पर आपत्तिजनक, अनैतिक और ग़ैर क़ानूनी है।
मेटा ने 8 फरवरी को एक ग़ैर क़ानूनी काम करते हुए इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई के एकाउंट को ईंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया था।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने शुक्रवार की रात मिडिल ईसट आई से बात करते हुए कहा कि यह काम मेटा के नैतिक पतन और दिवालियेपन को दर्शाता है। ईरान के विदेशमंत्री के अनुसार मेटा की ओर किया जाने वाला यह काम उन लाखों लोगों का भी अपमान है जो इसपर वरिष्ठ नेता को फालो करते हैं।
इससे पता चलता है कि पश्चिम में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दावा करने वाले इससे केवल अपने राजनीतिक हितों को साधते हैं। अब्दुल्लाहियान का कहना था कि मेटा का यह काम, अमरीकी सोशल नेटवर्क द्वारा फ़िलिस्तीन के समर्थकों की आवाज़ को व्यापक स्तर पर सेंसर करने के अभियान का भाग है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विश्व में ग़ज़्ज़ा के अत्याचारग्रस्त फ़िलिस्तीनियों के सबसे बड़े समर्थक, आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई हैं। विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान के अनुसार सेलीकोन वैली का साम्राज्य, इस आवाज़ को विश्व के आम जनमत तक पहुंचाने में बाधा नहीं बन सकता।
2021 तक फ़ेसबुक कंपनी के नाम से चलने वाली अमेरिकी कंपनी मेटा प्लेटफ़ॉर्म ने कुछ समय पहले एक शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के खातों को ब्लॉक कर दिया जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन है।
इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए मेटा ने दावा किया कि उसने ख़तरनाक संगठनों और व्यक्तियों के संबंध में कंपनी की नीतियों के उल्लंघन के कारण ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाहिल उज़मा सैयद अली खामेनेई के एकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया।
ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता से संबंधित पेजेज़ को पहले ट्विटर जैसे अन्य पश्चिमी प्लेटफार्मों पर ब्लॉक कर दिया गया था।
यह उन परिस्थितियों में है कि जब हालिया महीनों में इस शासन के अपराधों के बाद दुनियाभर के मुसलमानों का समर्थन, फिलिस्तीनी प्रतिरोध के लिए बढ़ा है क्योंकि सुप्रीम लीडर ने दुनिया की सरकारों पर ज़ायोनी शासन के साथ संबंध तोड़ने के लिए राष्ट्रों के दबाव डालने पर बल दिया था और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है और यही कारण है कि पश्चिम समर्थक सोशल मीडिया ने उनके पेजेज़ को ब्लॉक कर दिया है ताकि दुनिया तक सत्य की आवाज़ न पहुंच सके।
रमज़ान में संघर्ष विराम कराने की इस्माईल हनिया की मांग
हमास की राजनीतिक शाखा के प्रभारी ने रमज़ान के दौरान युद्ध विराम का आह्वान किया है।
फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माईल हनिया ने पवित्र रमज़ान के दौरान ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम की मांग की है।
हनिया ने एक बयान जारी करके इस्लामी जगत के देशों के राष्ट्राध्यक्षों से ग़ज़्ज़ा में तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया है। शनिवार को जारी अपने संदेश में इस्माईल हनिया ने इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और मुसलमान धर्मगुरूओं का आह्वान किया है कि पवित्र रमज़ान के सम्मान और मस्जिदुल अक़सा की सुरक्षा के उद्देश्य से ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम के लिए कूटनीतिक प्रयास किये जाएं।
इसी साथ उन्होंने ग़ज़्ज़ावासियों के लिए खाद्य पदार्थों, दवाओं और मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं को पहुंचाने के उद्देश्य से मानवीय सहायता की प्रक्रिया को जारी रखने पर बल दिया है। इससे पहले हमास के नेता हनिया ने मांग की थी कि युद्ध अपराधों के कारण अवैध ज़ायोनी शासन के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।
दूसरी ओर ग़ज़्ज़ा की पट्टी में सरकारी स्तर पर बयान जारी करके बताया गया है कि ग़ज़्ज़ा वासियों पर ज़ायोनियों का आक्रमण अब छठे महीने में प्रविष्ट हो गया है। इस दौरान शहीदो, घायलों और लापता लोगों की संख्या लगभग एक लाख दस हज़ार हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के आक्रमण में लगभग 31 हज़ार फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जबकि घायलों की संखया 72 हज़ार का आंकड़ा पर कर गई है।
हिज़्बुल्लाह से तअल्लुक़ रखने वाले टीचरों ने अपनी ज़िंदगी का आख़िरी पाठ दियाः शहादत!
रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ के मोर्चे से तअल्लुक़ रखने वाले कुछ टीचर्ज़ ने दूसरों को अपने जीवन का आख़िरी पाठ जो पढ़ाया वह शहादत का पाठ था।
ज़ायोनी शासन के साथ जंग में शहीद होने वाले चार टीचरों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिज़्बुल्लाह के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल शैख़ नईम क़ासिम ने कहा कि वो अपनी शहादत से सबके लिए आदर्श बन गए हैं। अली साद नाम के टीचर की अपने छात्रों से विदाई की वीडियो वायरल हो गई है।
शहीद के पिता अहम साद कहते हैं कि अली साद अपने छात्रों से दोस्तों की तरह पेश आते थे। अपने छात्रों की कामयबी पर ख़ुशी में डूब जाते थे। अली साद की मां बताती हैं कि अली साद अपना ज़्यादातर समय छात्रों पर ख़र्च करते थे वह आदर्श टीचर थे उन्होंने अपना सारा वक़्त छात्रों को पढ़ाने के लिए समर्पित कर रखा था। उन्होंने अपनी शहादत से हम सबको बहुत बड़ा पाठ दिया।
एक अन्य टीचर अली फ़तूनी अपने छात्रों के साथ कैंपिंग के लिए जाते थे और वहां क्लास आयोजित करते थे। वह अपना ख़ाली समय छात्रों के साथ बिताते थे।....शैख़ अली काज़िम फ़तूनी की बहन बताती हैं कि वह आइडियल टीचर थे और अपनी शहादत के बाद वह सारे टीचरों के लिए आदर्श बन गए।
अली फ़तूनी के पिता बताते हैं कि अली फ़तूनी ने दीनी तालीम भी हासिल की थी और पीएचडी भी कर रहे थे। उनके पास खाली समय नहीं था लेकिन अध्यापन को बहुत अहम फ़रीज़ा मानते थे। वो अपने छात्रों के लिए पूरी जान लगाए रहते थे। लेबनान का समाज दुश्मन के चौतरफ़ा हमलों का सामना कर रहा है बल्कि उसे दुश्मन की तरफ़ से हाइब्रिड जंग का सामना है। यह जंग बिल्कुल भी नहीं रुकती। इन हालात में रेज़िस्टेंस की राह प चलने वाले समाज में अध्यापन और शिक्षा का विषय बहुत अधिक अहम है। शहीद टीचर्ज़ रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ के भीतर पाए जाने वाले इसी ईमान और आस्था के उदाहरण हैं।
सिला ऐ रहमी का असर हमारी ज़िन्दगी की खुशियों पे पड़ता है
अल्लाह ने हमें ख़ल्क़ किया दुनिया में भेजा और हमारे तरबियत से ज़रिये पैदा किये | नबी पैग़म्बर इमाम अपनी हिदायतों की किताब क़ुरआन साथ साथ मां बाप दिए जिस से की हम दुनिया में टेंशन फ्री ज़िन्दगी गुज़ार सकें और कामयाब वापस अल्लाह के पास अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए वापस पलट के आएं |
हमें बार बार दुनिया की लज़्ज़तें अपनी तरफ खींचती रही हम अल्लाह की इन नेमतों के ज़रिये बेहतर ज़िन्दगी गुज़ारने की जगह उन लज़्ज़तों के ग़ुलाम होते गए |हमने अपना एक अलग निज़ाम अपनी सहूलियतों के हिसाब से बना लिया और उसी अनकहे दुनियावी क़ानून के मुताबिक़ जीने लगे यह हमारे उलेमाओं की देंन है की हम अपने अक़ीदे तो नहीं भूले अमल तराज़ू पे कमज़ोर हो ते रहे |
और नतीजा यह हुआ कि मुसलमान सिर्फ नाम के रहे या कह लें कमज़ोर इमान वाले मुसलमान बन के रह गए |
अक़ीदा याद है अल्लाह की हिदायत की किताब क़ुरआन को पहचानते हैं , मस्जिदों में जमात से नमाज़ें पढ़ते हैं , नबी पैग़म्बर इमाम की सीरत का इल्म है तो अमल के दुरुस्त होने के रास्ते हमेशा खुले हुए हैं , उम्मीद की सकती है | मसलन हम ऐसे मुसलमान है की जब हराम की कमाई का मौक़ा हाथ लगता है तो जी भर के कमाते है और फिर उसी हराम की कमाई ने नेकियाँ करने लगते है जो की जाया हो जाती है और आमालनामा खाली |
हमारी नेकियाँ में सुकून का सबब और बदी परेशानी का सबब हुआ करती हैं यह एक ऐसा सच हैं जो हमारे मानने या ना मानने से नहीं बदलता | ऐसे ही कुछ नेकियों का सिला फायदा दुनिया में फ़ौरन मिलता है और कुछ गुनाहों की सजा दुनिया में ही मिलना शुरू हो जाती है |
ऐसे ही दो गुनाह हैं ग़ीबत और क़ता ऐ राहमि | जहां ग़ीबत हमारी नेकियों को खाते हुए समाज में खालफिशार की वजह बनते हुए , अल्लाह की रहमतों से हमें दूर करता करता है | हमारे दुआ क़ुबूल न होने की वजह बनता है यह गुनाह उसी तरह क़ता ऐ रही हमारी ज़िन्दगी को कम करता है और अल्लाह की रहमतों से दूर करता है |
सिला ऐ रहमी
आज के दौर में पश्चिमी सभ्यता का असर मुसलमानो पे पड़ता साफ़ दिखाई देता है | इस्लाम हर तरह की बेहयाई बेशर्मी, ना इंसाफ़ी ,के खिलाफ है | इस्लाम ने अकेले सिर्फ खुद के लिए जीने हो हराम क़रार दिया है और हर मुसलमान पे अपने समाज अपने आस पास के लोगों के प्रति एक ज़िम्मेदारी तय कर रखी है | अल्लाह ने बारह बार क़ुरान में सिला ऐ रहमी और कता ऐ रहमी का ज़िक्र किया है और साफ़ साफ़ कहा है जो सिला ऐ रही करेगा लम्बी खुशहाल िन्दगी पाएगा और जो क़ता ऐ रहमि करेगा उसपे अल्लाह की लानत होगी |
सिला ऐ रहमी का मतलब यह होता है की वे रिश्तेदार जो आपके जन्म से रिश्तेदार है जैसे औलादें, माँ बाप ,भाई बहन ,चाचा फूफी खाला मामू और उनकी औलादें वगैरह | यहां यह कहता चलूँ की हदीसों में यह सिलसिला भाई बहनो ,फूफी खला और उनकी औलादों पे रुका नहीं हैं बल्कि आगे उनकी और उनकी औलादों तक जाता है लेकिन कम से कम औलादें, माँ बाप ,भाई बहन ,चाचा फूफी खाला मामू और उनकी औलादों के साथ सिला ऐ रही वाजिब है |
इस्लाम में इन क़रीबी रिश्तेदारों की एक दूसरे के लिए एक ज़िम्मदेरी तय की गयी है और यह इतना सख्त क़ानून है की अल्लाह हदीस ऐ क़ुद्सी में कहता है अगर तुम अपने इन क़रीबी रिश्तेदारों के साथ ताल्लुक़ात ख़त्म करोगे तो जन्नत से महरूम रहोगे और अल्लाह तुमसे रिश्ते ख़त्म कर देगा ।
इमाम से मुहम्मद बाक़िर अलैहिस्सलाम फरमाते हैं की सिला ऐ रहमी रूह की ताज़गी और रिज़्क़ में इज़ाफ़े की वफ्फ होती है और रिश्तेदारों से नाता तोड़ देना (क़ता ऐ रहमी) चाहे वे नालायक़ ही क्यों न हों रिज़्क़ में कमी , अचानक मौत की वजह होती है |
इस सिलसिले में कहा गया है की अगर रिश्ते आपस में ठीक न भी हों तो भी सामने मिलने पे सलाम करना खैरियत दिल से पूछना और दूर हैं तो खतों से फ़ोन से खाल चाल लेना और परेशानी की मदद करना सिला ऐ रहमी है |
अलकाफ़ि से रवायत है की एक सहाबी ऐ इमाम मुहम्मद जाफर ऐ सादिक़ अलैहिस्लाम उनके पास आया और अपने रिश्तेदारों की शिकायत की और कहा वे उसे इतना परेशान करते हैं की मजबूर हो के उसने खुद को क़ैद कर लिया है | इमाम ने फ़रमाया सब्र करो और तुम उनसे रिश्ते न तोडना कुछ दिन में तुम्हे राहत मिलेगी |
उस शख्स ने कुछ दिन गुजरने के बाद जब देखा कोईफर्क नहीं उसके रिश्तेदारों के बर्ताव में तो उसने फैसला किया की अब क़ानूनी तौर पे उनकी शिकायत बादशाह और काज़ी से की जाय | अभी वो सोंच ही रहा था की की उसके इलाक़े में प्लेग फैला और उसके वे रिश्तेदार जो उसका जीना हराम किये थे इस बीमारी की वजह से मर गए | वो शख्स इमाम के पास फिर से गया तो इमाम ने बताया उनपे यह अज़ाब अपने क़रीबी रिश्तेदारों से रिश्ता तोड़ने उनका हक़ मारने और उन्हें परेशान करने की वजह से आया | Shaytan, vol. 1, pg. 515; al-Kafi
दुसरी रवायत है की हसन इब्ने अली जो इमाम जाफर ऐ सादिक़ अलैहिसलाम का चहेरा भाई था किसी बात पे उनकी इमाम से अनबन हो गयी और वो इस हद तक चला गया की उसने इमाम पे हमला कर दिया |
इमाम का जब आखिरी वक़्त आया तो उन्होंने कहा उस भाई को 70 दीनार उसको भी दिए जाएँ | लोगों ने कहा या मौला आप उसे ही ७० दीनार दे रहे हैं जिसने आप्पे हमला किया था |
इमाम ने कहा अल्लाह ने जन्नत बनायीं और उसमे खुशबु पैदा की और ऐसी खुशबु की उसे दो हज़ार की दूरी से भी महसूस किया जा सकता है लेकिन जन्नत क्या वो शख्स जन्नत की खुशबु भी नहीं पा सकता जिसने अपने रिश्तेदारों से ताल्लुक़ात ख़त्म किये हों या जो माँ बाप का आक़ किया गया हो | Hikayat-ha-e-Shanidani, vol. 5, pg. 30; Al-Ghunyah of (Sheikh) Tusi, pg. 128
इमाम जफर ऐ सादिक़ अलैहिसलाम फरमाते हैं की रिश्तेदारों से नाता न तोडा करो क्यों मैंने क़ुरआन मी तीन जगह ऐसे लोगों पे अल्लाह को लानत करते देखा है |
इमाम जाफर ऐ सादिक़ अलैहिसलाम ने कहा अपने को हलिका से बचाओ क्यों की यह ज़िंदगियाँ खराब कर देता है \ किसी से पुछा हालीक़ा क्या है तो इमाम ने कहा रिश्तेदारों से रिश्ते तोडना |
एक शख्स ने हज़रात मुहम्मद सॉ से पुछा अल्लाह की नज़र में सबसे ना पसंदीदा काम क्या है ?
जवाब आया शिर्क करना |
क़ता ऐ रहमी
बुरे काम को बढ़ावा देना और अच्छे को रोकना |
हज़रात मुहम्मद सॉ ने फ़रमाया तीन काम जिनकी सजा दुनिया और आख़िरत दोनों में मिलती है
ना इंसाफ़ी, रिश्ते तोडना और झूटी क़सम खाना
क़ुरान में अल्लाह फरमाता है
हे लोगो! अपने पालनहार से डरो जिसने तुम्हें एक जीव से पैदा किया है और उसी जीव से उसके जोड़े को भी पैदा किया और उन दोनों से अनेक पुरुषों व महिलाओं को धरती में फैला दिया तथा उस ईश्वर से डरो जिसके द्वारा तुम एक दूसरे से सहायता चाहते हो और रिश्तों नातों को तोड़ने से बचो (कि) नि:संदेह ईश्वर सदैव तुम्हारी निगरानी करता है। (4:1) सूरा ऐ निसा
और याद करो उस समय को जब हमने बनी इस्राईल से प्रतिज्ञा ली कि तुम एक ईश्वर के अतिरिक्त किसी की उपासना नहीं करोगे, माता पिता, नातेदारों, अनाथों और दरिद्रों के साथ अच्छा व्यवहार करोगे, और ये कि लोगों के साथ भली बातें करोगे, नमाज़ क़ाएम करोगे, ज़कात दोगे, फिर थोड़े से लोगों को छोड़कर तुम सब अपनी प्रतिज्ञा से फिर गए और तुम मुहं मोड़ने वाले लोग हो। (2:83)
(हे पैग़म्बर) वे आपसे पूछते हैं कि भलाई के मार्ग में क्या ख़र्च करें? कह दीजिए कि माता-पिता, परिजनों, अनाथों, दरिद्रों तथा राह में रह जाने वालों के लिए तुम जो चाहे भलाई करो, और तुम भलाई का जो भी काम करते हो, निःसन्देह ईश्वर उसको जानने वाला है। (2:215)
इमाम मुहम्मद बाक़िर फरमाते हैं सिरात पुल्ल है और इसके एक तरफ होगा सिला ऐ रही और दूसरी तरफ अमानतदारी | इनदोनो के बिना यह पुल्ल पार नहीं पार नहीं कर सकेगा कोई |
हज़रत मुहम्मद सॉ से किसी ने पुछा की ऐसा कौन स अमल है जो किसी की उम्र घटा सकता है और बढ़ा सकता है ?
रसूल ने कहा क़ता ऐ रही उम्र घटा देता है और सिला ऐ रही उम्र को बढ़ाता है और यह तादात तीन से तीस साल तक बताई गयी है |
इमाम ऐ रज़ा से एक बार दो लोग मिलने आय तो इमाम ने बात चीत के दौरान एक शख्स से कहा ऐ शख्स तू क़िस्मत वाला है क्यों की इस सफर में आज के दिन तेरी मौत थी लेकन अल्लाह ने उसे पांच साल बढ़ा दी | उस शख्स ने पुछा अल्लाह इतना मेहरबान क्यों हुआ ? तो इमाम बोले रास्ते में सफर के तेरी फूफी का घर पड़ता था और तुझे उसकी मुहब्बत आयी और तू उनसे मिलने चला गया | अल्लाह ने इस सिला ऐ रहमि की वजह से तेरी उम्र बढ़ा दी |
रवायतों में है की ५ शख्स उसी दिन इंतेक़ाल कर गया जो दिन इमाम ने बताया था |