ईरान के उत्तरपूर्वी प्रान्त खुरासाने रज़वी के गवर्नर ने भारत के साथ दो तरफा संबंधों में विस्तार का स्वागत किया है।
खुरासाने रज़वी प्रान्त के गवर्नर अली रज़ा रशीदियान ने मंगलवार को ईरान में भारत के राजदूत सौरभ कुमार से भेंट में दोनों देशों के मध्य व्यापारिक, सांस्कृतिक , राजनीतिक व आर्थिक संबंधों में विस्तार पर बल देते हुए कहा कि जिन देशों ने प्रतिबंधों के समय ईरान के साथ सहयोग किया है, संबंध विस्तार में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के ख़त्म होने के बाद पैदा होने वाले अवसर से आर्थिक सहयोगियों के साथ संबंध विस्तार और सहयोग की अच्छी भूमिका तैयार हो गयी है।
इस अवसर पर ईरान में भारत के राजदूत ने भी कहा कि प्रतिबंधों के समय भारत व ईरान के संबंधों के सुरक्षित रहने से, सहयोग विस्तार की राह की बहुत सी बाधाएं दूर हो गयी हैं।