भारत के रक्षा मंत्री ने पठानकोट हमले में पाकिस्तान के लिप्त होने का आरोप लगाते हुए इस्लामाबाद की आलोचना की है।
इससे पहले भारत ने जैश को पठानकोट एयर बेस हमले का दोषी करार देता रहा है किंतु
मंगलवार को भारत सरकार ने कहा कि इस्लामाबाद के सहयोग के बिना पठानकोट हमला संभव नहीं था।
भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने संसद में अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान के गैर सरकारी तत्व निश्चित रूप से इस हमले में शामिल थे और यह लोग पाकिस्तान से बिना सरकारी समर्थन के कैसे काम कर सकते हैं। '
उन्होंने कहा कि हमले की विस्तृत जानकारी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
याद रहे कि पठानकोट हमले के बाद दोनों देशों के बीच शांति वार्ता निलंबित होगयी है।
दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक जनवरी में तय थी लेकिन अब तक नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई।
पाकिस्तान भारतीय संसद पर हमले के बाद वर्ष 2002 में जैश पर प्रतिबंध लगा चुका है।