ग्वान्तानामो के सबसे पुराने क़ैदी की ज़मानत की संभावना

Rate this item
(0 votes)
ग्वान्तानामो के सबसे पुराने क़ैदी की ज़मानत की संभावना

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम अमरीका की ग्वान्तानामो जेल के सबसे पुराने क़ैदी को 13 साल में पहली बार ज़मानत हालिस करने का मौक़ा दिया जा रहा है।

यह क़ैदी पाकिस्तानी व्यापारी सैफ़ुल्लाह पराचा है जिसके बारे में अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि वह अलक़ायदा को आर्थिक सहायता तथा सुविधाएं उपलब्ध करावाता था। ज्ञात रहे कि पराचा को वर्ष 2003 में बैंकाक से गिरफ़तार किया गया था और उसी साल अमरीका की क्यूबा स्थित ग्वान्तानामो जेल पहुंचा दिया गया था। इस क़ैदी पर अब तक कोई चार्ज शीट नहीं लगाई गई है।

68 वर्षीय पराचा ज़मानत प्रक्रिया के लिए सरकारी बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। अब यदि जायज़ा बोर्ड फ़ैसला करता है कि पराचा से कोई ख़तरा नहीं है तो उनकी रिहाई की संभावना बन सकती है।

एटार्नी डेविड रीम्स ने बोर्ड को बताया कि पराचा एक उदाहरीय क़ैदी होगा जो संभावित ज़मानत के बाद पाकिस्तान वापस जाकर अपने परिवार और कारोबार को देख सकेगा। 

Read 1237 times