तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में ईरान तथा यूरोप के बीच 3 अरब यूरो का समझौता हुआ है।
ईरान की ग़दीर पूंजिनिवेश कंपनी के सीईओ ग़ुलाम रज़ा सुलैमानी ने यह ख़बर दी है। उन्होंने अपने एक इंटर्व्यू में कहा है कि यूरोपीय कंपनियों के साथ तेल, गैस, पेट्रोकेमिकल, बिजलीघर, सीमेंट और मूल संरचनाओं से संबंधित लगभग 3 अरब यूरो मूल्य की परियोजनाओं के संबंध में सहमति हुई है। इन परियोजनाओं से संबंधित लगभग 1 अरब यूरो के बारे में फ़ैसला, अंतिम चरण में है।
ग़ुलाम रज़ा सुलैमानी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि बाक़ी 2 अरब यूरो की परियोजनाओं के बारे में तकनीकी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि इतालवी व यूनानी कंपनियों के साथ परियोजनाओं को लागू करने से संबंधित समझौते को अंतिम रूप दिया जा चुका है और उन पर काम भी शुरु हो गया है।