तेहरान के इमामे जुमा ने जुमे की नमाज़ में ख़ुतबा देते हुए कहा है कि ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका और उसके घटकों की धमकियां प्रभावहीन हैं।
आयतुल्लाह मोहम्मद अली किरमानी ने कहा, अमरीका और उसके घटकों ने अगर धमकियों से आगे बढ़कर ईरान पर युद्ध थोपने की ग़लती की तो उन्हें अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा।
आयतुल्लाह किरमानी का कहना था कि अमरीका, यूरोपीय देशों, सऊदी अरब और इस्राईल के साथ मिलकर ईरान विरोधी गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, ईरान शक्तिशाली है और वह साम्राज्यवादी शक्तियों का डटकर मुक़ाबला करेगा।
तेहरान के इमामे जुमा ने कहा, ईरान एक शक्तिशाली देश है और दुश्मनों की गीदड़ भभकियां उसे अपने रास्ते से हटा नहीं सकेंगी।
उन्होंने कहा, इस्लाम, कुफ़्र के मुक़ाबले में डट गया है और ईरान को इस बात पर गर्व है कि इस्लाम का झंटा उसके हाथों में है।