परमाणु समझौते से अमेरिका का निकलना ग़लत थाः भारत

Rate this item
(0 votes)
परमाणु समझौते से अमेरिका का निकलना ग़लत थाः भारत

भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि परमाणु समझौते से अमेरिका का निकलना असंतुलित और गलत था।

सहर टीवी की रिपोर्ट के अनुसार रविश कुमार ने गुरूवार को बल देकर कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अब तक परमाणु समझौते के प्रति कटिबद्ध रहा है।

भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका की ओर से परमाणु समझौते से निकलने पर खेद जताया और परमाणु समझौते के दूसरे पक्षों का आह्वान किया है कि वे इस समझौते के प्रति कटिबद्ध रहें।

रविश कुमार ने इसी प्रकार बल देकर कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा है और परमाणु ऊर्जा से शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए लाभ उठाने हेतु ईरान के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिये।

 

Read 1087 times