मुम्बई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
पवई इलाक़े में स्थित पवई लेक और डैम पूरी तरह भर चुके हैं।
जून में मॉनसून की बारिश शुरू होने के बाद से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार शाम के बाद से भारी के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हुई है।
रविवार को मुम्बई के आज़ाद मैदान के पास एक पेड़ गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी और सोमवार को मलाड पश्चिम में एक 15 साल के युवक की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई।
सोमवार को ही ठाणे में दीवार गिरने से एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई।
बारिश की वजह से हिंदमाता, चेंबूर, लोअर परेल जैसे कई इलाक़ों में जलभराव हो गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक मुम्बई सहित कोंकण इलाके में भारी बारिश का अनुमान लगाया है जिसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी।