भारत ने ईरान से तेल आयात में की वृद्धि

Rate this item
(0 votes)
भारत ने ईरान से तेल आयात में की वृद्धि

भारतीय संचार माध्यमों ने ईरान से नई दिल्ली द्वारा तेल की ख़रीद में वृद्धि की बात कही है।

एक मश्हूर भारतीय टीवी चैनेल के अनुसार अमरीका के तेल आयात करने वाली भारतीय कंपनियों ने अपने आयात की मात्रा घटाते हुए ईरान से तेल आयात बढ़ा दिया है।  इस रिपोर्ट के आधार पर अमरीका की ओर से भारत को निर्यात किये जाने वाले तेल में सितंबर में 84 हज़ार बैरेल तेल प्रतिदिन का ह्रास हुआ है।  इस प्रकार जून और जूलाई में अमरीका की ओर से भारत के लिए तेल निर्यात में कमी हुई है।

रिपोर्ट के आधार पर 2017 के आरंभिक पांच महीनों में भारत की ओर से ईरान से कच्चे तेल का आयात 9 मिलयन टन था जो सन 2018 में 13 मिलयन टन पहुंच गया है।

ज्ञात रहे कि अमरीका की ओर से परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप में निकल जाने के बाद 8 मई 2018 को यह एलान किया गया था कि 4 नवंबर 2018 से ईरान से तेल, गैस और पैट्रोकैमिकल के निर्यात को ज़ीरो तक पहुंचा देंगे।

 

Read 1055 times