इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय ने पाकिस्तान के कराची नगर के शीआ बाहुल्य क्षेत्र में बम विस्फोट की कड़ी आलोचना की है।
विदेशमंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करके पाकिस्तान की जनता और सरकार विशेषकर इस बम विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है और इस आतंकवादी आक्रमण को मुसलमानों के मध्य फूट डालने का प्रयास बताया है।
बयान में पाकिस्तान की सरकार और धार्मिक हस्तियों द्वारा आतंकवादी कार्यवाहियों के विरूद्ध क़दम उठाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है और विश्व के सभी देशों को याद दिलाया गया है कि वह आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष पर गंभीरता से ध्यान दें क्योंकि यह सभी देशों के लिए ख़तरा है।
रविवार को पाकिस्तान के कराची नगर के शीआ बाहुल्य क्षेत्र अब्बास टाउन में २ बम विस्फोटों में लगभग ६० लोग शहीद हो गये और २० से अधिक दुकाने तबाह हो गयीं।