इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाह हिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने कहा कि पेड़ पौधे समस्त देशो और मानवीय समाज के लिए विभूतियों का कारण हैं।
वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को तेहरान में वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर दो पौधे लगाने के बाद कहा कि पेड़ पौधे समस्त देशों और मानवीय समाज के लिए विभूतियों का कारण हैं। उनका कहना था कि वृक्षों की रक्षा और उनकी कटाई पर रोकथाम के लिए इस्लाम धर्म ने बहुत अधिक बल दिया है। वरिष्ठ नेता ने बड़े नगरों के आस पास के क्षेत्रों में अवैध क़ब्ज़ों की रोकथाम की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वृक्षारोपण और जंगलों की रक्षा से संबंधित अधिकारियों से यह शिकायत है कि ऐसा होता है कि सैकड़ों वृक्ष उस स्थान से काट दिए जाते हैं जहां वृक्षों की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही से ईरान के जंगलों को भीषण ख़तरा है। उन्होंने कहा कि सरकार, संसद, न्यायपालिक और नगर पालिका के समस्त अधिकारियों को इसकी रोकथाम के लिए ठोस कार्यवाही करनी चाहिए। दूसरी ओर राष्ट्रपति डाक्टर महमूद अहमदी नेजाद ने वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर गुट निरपेक्ष आंदोलन नामक एक पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि हर राष्ट्र, शांति और न्याय का इच्छुक है।
उन्होंने कहा कि हम वृक्ष लगाकर सारी दुनिया को मित्रता और शांति का संदेश देते हैं क्योंकि शांति और न्याय हर राष्ट्र की इच्छा है। इस समारोह में तेहरान मंि मौजूद विभिन्न देशों के राजदूतों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि समस्त लोगों की भागीदारी से ही विश्व में शांति और न्याय की स्थापना हो सकती है। उन्होंने कहा कि यदि समस्त लोग प्रेम और एकता से क़दम बढ़ाएं तो इस संसार में शांति और न्याय की स्थापना हो जाएगी। ज्ञात रहे कि पांच मार्च को ईरान में वृक्षारोपण दिवस मनाया जाता है और पूरे देश में लाखों वृक्ष लगाए जाते हैं।