ज़ायोनी शासन के अपराधों में शामिल होने का ख़मियाज़ा

Rate this item
(0 votes)
ज़ायोनी शासन के अपराधों में शामिल होने का ख़मियाज़ा

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन को गुरुवार के दिन तब मुश्किल का सामना करना पड़ा जब प्रदर्शनकारियों ने अमरीकी संसद कांग्रेस की ओर जाने वाले रास्ते ब्लाक कर दिए।

जो बाइडन को स्पीच देने के लिए कांग्रेस जाना था लेकिन फ़िलिस्तीन में इस्राईल के हाथों जारी नस्लीय सफ़ाए में साथ देने के कारण जो बाइडन सरकार से नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस जाने वाले रास्ते ब्लाक कर दिए और अमरीकी राष्ट्रपति के कारवां को लंबा रास्ता तय करके कांग्रेस जाना पड़ा।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने ग़ज़ा पट्टी में तत्काल संघर्ष विराम की मांग की और कांग्रेस की इमारत की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।

81 साल के जो बाइडन को अपना सालाना भाषण देने के लिए कांग्रेस जाना था।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सामने कई चुनौतियां हैं उन्हें अपने समर्थकों को यह विश्वास भी दिलाना है कि राष्ट्रपति चुनावों में वे अपने प्रतिद्वंद्वी डोनल्ड ट्रम्प को पराजित कर सकते हैं।

इस्राईल के अपराधों का समर्थन करने की वजह से जो बाइडन को अमरीका के भीतर भारी आलोचनाओं का सामना है।

Read 153 times