ज़रदारी अब फिर पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।
आसिफ़ अली ज़रदारी दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुन लिए गए। नवाज शरीफ की पार्टी PML-N और बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP के संयुक्त प्रत्याशी आसिफ अली जरदारी, ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है।
शनिवार 9 मार्च 2024 को पाकिस्तान की संसद और वहां की चार प्रांतीय विधानसभाओं में आज इस देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इस मतदान में आसिफ़ अली ज़रदारी को 255 वोट पड़े जबकि इस पद पर उनके प्रतिद्ददवी महमूद ख़ान अचकज़ई को 119 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।
इसी बीच आसिफ़ अली ज़रदारी की जीत पर पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र जारी रहेगा। उनका कहना था कि ज़रदारी का चयन, पाकिस्तान में लोकतांत्रित व्यवस्था के जारी रहने की निशानी है।
हालांकि पाकिस्तान के विपक्षी नेता उमर अय्यबू ने कहा है कि देश में राष्ट्रपति पद का चुनाव केवल एक दिखावा है। सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रमुख और विपक्ष के नेता कहते हैं कि हम पाकिस्तान में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को अस्वीकार करते हैं।68 वर्षीय ज़रदारी, पाकिस्तान की भूतपूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पति और इस देश के पूर्व विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो के पिता हैं। इससे पहले वे सन 2008 में भी पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं।