अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन को लेकर भाषा की मर्यादा को नज़रअंदाज़ करते हुए उन्हें ठग बता दिया।
जो बाइडन ने एक समरोह को संबोधित करते हुए इस शब्द का इस्तेमाल किया। इससे पहले बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति को क़ातिल, तानाशाह, क़साई और युद्ध अपराधी कहा था जबकि रूसी राष्ट्रपति ने इस तरह के ज़बानी हमलों पर कभी भी बाइडन के लिए कोई कठोर शब्द इस्तेमाल नहीं किया। इस तरह के शब्दों के प्रयोग पर वो बाइडन के लिए लंबी उम्र की दुआएं करते रहे हैं।
रूसी राष्ट्रपति पुतीन का कहना है कि बाइडन ट्रम्प से बेहतर हैं क्योंकि उनके कामों और फ़ैसलों के बारे में अनुमान लगाना संभव है।