मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाज़ी से भारत कमज़ोर होगा : उमर अब्दुल्लाह

Rate this item
(0 votes)
मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाज़ी से भारत कमज़ोर होगा : उमर अब्दुल्लाह

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने देश भर में भाजपा नेताओं के मुस्लिम विरोधी बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस से देश का कोई भला नहीं होगा बल्कि भारत कमज़ोर होगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने चुनावों के दौरान मुस्लिम विरोधी बयानबाजी करने को लेकर भाजपा की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश की एक बड़ी आबादी को निशाना बनाने से राष्ट्र मजबूत नहीं होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्लाह महदी के सपोर्ट में एक रैली को संबोधित करते हुए अब्दुल्लाह ने चुनाव के बाद सद्भावना की जरूरत बताई। इस दौरान अब्दुल्लाह ने पाकिस्तान के साथ वार्ता करने महत्त्व को भी रेखांकित किया।

अब्दुल्लाह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं जब भाजपा के कई शीर्ष नेताओं ने मुसलमानों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, मुझे चिंता है क्योंकि मुसलमानों के खिलाफ यह नफरत केवल चुनाव के समय तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके बाद भी जारी रहती है।

Read 17 times