अपनी सैन्य छावनी न तो किसी को दी है और न दी देंगेः पाकिस्तान

Rate this item
(0 votes)
अपनी सैन्य छावनी न तो किसी को दी है और न दी देंगेः पाकिस्तान

पाकिस्तान का कहना है कि अपनी सैन्य छावनियों को किसी के भी हवाले नहीं करेंगे।

पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने रावलपिंडी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि उनके देश ने अपनी सैनिक छावनियों को अमरीका को नहीं दिया है।

मेजर जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने इन रिपोर्टों का खण्डन किया है कि इस्लामाबाद ने अपनी दो सैन्य छावनियों को अमरीका को दे दिया है।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी सैन्य छावनियों को किसी के भी हवाले नहीं करेगा।

अहमद शरीफ़ चौधरी ने इस सवाल के जवाब में कि पाकिस्तान ने बलूचिस्तान और ख़ैबरपख़तूनख़ा की सैनिक छावनियों को क्या अमरीका के हवाले कर दिया है कहा कि यह दावा केवल एक दुष्प्रचार है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर अपुष्ट रिपोर्टों के आधार पर यह बात सामने आई थी कि वाशिग्टन ने इस्लामाबाद से मांग की है कि ईरान, अफ़ग़ानिस्तान और चीन पर नज़र रखने के लिए उसको वहां की दो सैन्य छावनियों की ज़रूरत है।

Read 77 times