अमेरिका के सहायता से ग़ज़्ज़ा में जनसंहार कर रहे इस्राईल ने अमेरिका की मनाही के बावजूद रफह में सैन्य अभियान शुरू कर रखा है। अब अमेरिका ने अपने आदेशों की अवहेलना से नाराज़ होकर इस्राईल को हथियारों की आपूर्ति रोकने की धमकी दी है।
ग़ज़्ज़ा जनसंहार के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रफह हमले को लेकर इस्राईल को चेतावनी दी है। बाइडन ने कहा कि इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा के रफह में कोई बड़ा ऑपरेशन शुरू किया, तो अमेरिका कुछ हथियारों की सप्लाई बंद कर देगा।
बाइडन ने एक बार फिर इस्राईल की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा अगर इस्राईल रफह की तरफ आगे बढ़ता है, तो हम वो हथियार सप्लाई नहीं करेंगे, जो कि रफह जैसे शहरों के साथ निपटने के लिए मुहैया करवाए जाते रहे हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "वो यह सुनिश्चित करेंगे कि अवैध राष्ट्र पूरी तरह से सुरक्षित रहे। बता दें कि अमेरिका की बार-बार चेतावनी के बावजूद ज़ायोनी सेना रफह में हमले जारी रखे हुए है।