इस्राईल ने अमेरिका की मनाग को ठुकराते हुए साफ़ कर दिया है कि हमे रफह में अपने सैन्य अभियान को चलाने के लिए अमेरिका की ज़रूरत नहीं है और रफह के लिए हमे जितने हथियारों की ज़रूरत है वह हमारे पास हैं।
इस्राईली सुरक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया कि क्या सेना अमेरिकी हथियारों के बिना अभियान चला सकती है। इस पर हगारी ने कहा, सेना के पास उन अभियानों के लिए सभी हथियार हैं, जिनकी वह योजना बना रहा है। रफाह में अभियान के लिए भी हमारे पास वह सभी हथियार हैं, जो हमें चाहिए।
बाइडन की ओर से रफह पर ज़ायोनी सेना के हमले के बाद अमेरिका की ओर से इस्राईल को हथियार आपूर्ति बंद करने की बयानबाजी पर बात करते हुए आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा, अमेरिका के साथ करीबी संबंध बने हुए हैं। असहमतियों को बंद दरवाजों के पीछे हल किया जाना चाहिए।
वहीं, ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडन पर पलटवार करते हुए कहा कि, अगर हमें अकेले खड़ा होना पड़े, तो हम अकेले खड़े होंगे। हमारे पास काफी ज्यादा हथियार हैं।