याह्या सिनवार की हत्या करने में नाकाम रही ज़ायोनी सेना

Rate this item
(0 votes)
याह्या सिनवार की हत्या करने में नाकाम रही ज़ायोनी सेना

हमास के सैन्य कमांडर याह्या सिनवार के मुक़ाबले ज़ायोनी सेना को मिलने वाली हार को स्वीकारते हुए ज़ायोनी सेना के पूर्व चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ अवीव कोखावी ने कहा कि ज़ायोनी सेना ने ग़ज़्ज़ा में हमास प्रमुख याह्या सिनवार और क़स्साम ब्रिगेड के प्रमुख मोहम्मद ज़ैफ़ को मारने का निरंतर प्रयास किया लेकिन कभी भी अपने मिशन में कामयाब नहीं हो सकी।

ज़ायोनी टीवी चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्वीकार किया कि तल अवीव ईरान से मुकाबला करने के लिए सैन्य तैयारियों में जुटा था और हमारा मानना ​​था कि ग़ज़्ज़ा और हमास ज़ायोनी शासन के लिए ख़तरा नहीं बन सकते।

कोखावी ने आगे कहा कि ज़ायोनी शासन ने 2021 में हमास में बदलाव होते देखा, इसलिए उसने सिनवार और ज़ैफ़ की हत्या करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हम पिछले कई महीनों से सफाई अभियान में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं क्योंकि मामला बहुत जटिल है।

कोखावी ने कहा कि युद्ध को रोके बिना ज़ायोनी कैदियों को जीवित वापस लाने का कोई रास्ता नहीं है, कोखावी ने कहा कि उत्तरी मोर्चे पर युद्ध तभी रुक सकता है जब ग़ज़्ज़ा में भी युद्धविराम हो।

 

Read 75 times