अमेरिका को मलेशिया की दो टूक, ईरान के खिलाफ प्रतिबंध स्वीकार्य नहीं

Rate this item
(0 votes)
अमेरिका को मलेशिया की दो टूक, ईरान के खिलाफ प्रतिबंध स्वीकार्य नहीं

मलेशिया ने ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को नकारते हुए उनके स्वीकार करने से साफ़ इंकार कर दिया है। अमेरिका के उप वित्त मंत्री के नेतृत्व में वित्की मंत्रालय की एक टीम मलेशिया के दौरे पर पहुंची हुई है। अमेरिका का कहना है कि ईरान अपने प्रतिबंधित आयल प्रोडक्ट को मलेशिया में मौजूद कंपनियों की मदद से बेच रहा है ऐसे में ईरान पर प्रतिबंधों को और कड़ा किये जाने की ज़रूरत है जिस पर मलेशिया ने साफ़ किया है कि हम किसी भी देश के खिलाफ ऐसी एक तरफा पाबंदियों को क़ुबूल नहीं कर सकते।

मलेशिया के गृह मंत्री ने अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत के बाद कहा कि मैंने अमेरिकी दल के साथ दोस्तना और अच्छे माहौल में हुई इस बैठक में साफ़ शब्दों में कह दिया है कि हम सिर्फ सुरक्षा परिषद की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार करते हैं बाक़ी किसी भी देश के खिलाफ लगाई गयी एक तरफा पाबंदियों का हमारे लिए कोई महत्व नहीं है।

Read 75 times