गुजरात के अहमदाबाद जिले में स्थित पिराना गांव में हिंदुत्ववादियों की भीड़ ने इमाम शाह बाबा की 600 साल पुरानी दरगाह को तोड़कर वहां पर मूर्तियां स्थापित कर दीं।
जिसके बाद इलाक़े में तनाव का माहौल हो गया तथा दो समुदायों के बीच में तीखी नोकझोंक के बाद टकराव हो गया और जमकर पथराव हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए।
द ऑब्जर्वर पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के एसपी ओमप्रकाश जाट ने मीडिया को बताया कि धर्मस्थल को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, इमाम शाह बाबा रोज़ा ट्रस्ट में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के सदस्य हैं। यह जानने के बाद कि कब्रों को ध्वस्त किया जा रहा है, दोनों समुदायों के सदस्य बुधवार तड़के दरगाह में एकत्र हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कब्रों पर बनी संरचनाओं को ट्रस्टियों के हिंदू गुट ने तोड़ दिया, जिसके बाद दो समुदायों में पथराव और झड़प हो गईं। आरोप है कि हिंदुत्ववादी गुट ने दरगाह पर भगवा झंडे लहराए और जमकर तोड़फोड़ की।
दरगाह कमेटी के मुताबिक़, हमने कब्रों को तोड़ने पर आपत्ति जताई है और बहाली की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि वह ट्रस्टियों से कब्रों का पुनर्निर्माण कराएंगे।
सुन्नी अवामी फोरम के अनुसार, नवीकरण की अनुमति की आड़ में, दरगाह ट्रस्ट और कुछ शरारती तत्वों द्वारा 2022 की शुरुआत से ही दरगाह को मंदिर में बदलने का प्रयास किया जा रहा है।