राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश, कई घंटे बाद भी खबर नहीं, आपातकालीन बैठक बुलाई

Rate this item
(0 votes)
राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश, कई घंटे बाद भी खबर नहीं, आपातकालीन बैठक बुलाई

हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद इब्राहीम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर वारज़कान क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और पूर्वी अजरबैजान, अर्दबील और ज़ंजान से आपातकालीन टीमों को दुर्घटना स्थल पर भेज दिया गया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद इब्राहीम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर वारज़कान क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और पूर्वी अजरबैजान, अर्दबील और ज़ंजान से आपातकालीन टीमों को दुर्घटना स्थल पर भेज दिया गया हैं।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक की हार्ड लैंडिंंग हुई है. कहा जा रहा है कि इसी हेलीकॉ़प्टर में इब्राहिम रईसी सवार थे। ईरान के गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां घना कोहरा छाया हुआ है।

रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। ईरान की राजधानी तेहरान से यह हादसा तकरीबन 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जोल्फा के पास हुआ।

ईरान के सरकारी टीवी के मुताबिक बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है। यहां तेज हवा के साथ भारी बारिश की सूचना मिली है।

 

Read 108 times