इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही तेहरान में आईएईए के साथ होने वाली हालिया परमाणु वार्ता को सार्थक बताया है।
विदेश मंत्री सालेही ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान और आईएईए वार्ता के दौरान अधिकांश मुद्दों पर आपसी समझ बनाने में सफल हो गए हैं जबकि शेष मुद्दों पर अगली बैठक में चर्चा होगी जो आगामी १३ जनवरी को तेहरान में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने परमाणु मामले में मतभेदों को दूर करने के लिए नई कार्य योजना पर सहमति की है।