सऊदी अरब की सत्ता पर क़ाबिज़ आले सऊद ने इस्राईल दोस्ती की दिशा में एक और क़दम बढ़ते हुए अपने सिलेबस में भार फेरबदल करते हुए अपनी किताबों में फिलिस्तीन में दशकों से जनसंहार में लगे इस्राईल का चेहरा बदल दिया है। ज़ायोनी लॉबी को खुश रखने की दिशा में काम करते हुए सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने पाठ्यपुस्तकों से ज़ायोनी विरोधी सामग्री को हटा दिया है।
सऊदी अरब के हाई स्कूल के छात्रों के लिए सामाजिक विज्ञान की एक पूरी पाठ्यपुस्तक, जिसमें ज़ायोनी शासन विरोधी सामग्री थी, को वर्तमान में स्कूल वर्ष से हटा दिया गया। लंदन स्थित इंस्टीट्यूट फॉर मॉनिटरिंग पीस एंड कल्चर टॉलरेंस इन स्कूल एजुकेशन (IMPACT-SE) के मुताबिक अवैध राष्ट्र और जायोनीवाद की तस्वीर बदल गई है। ऐसे नक्शे जो इस्राईल को फिलिस्तीन के रूप में दिखाते थे, उन्हें कई जगहों से हटा दिया गया है। होलोकॉस्ट के बारे में भी पाठ्यक्रम में अब कुछ नहीं है।