रूस के खिलाफ अमेरिका और पश्चिमी देशों ने अपने आधुनिक हथियारों को इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है जिसके बाद एक बार फिर यूरोप में संकट गहरा सकता है।
रूस ने इस संबंध में खबर देते हुए कहा है कि यूक्रेन सेना ने रूस के खिलाफ इन हथियारों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय और रूसी सेना के ब्लॉगर्स ने बताया कि यूक्रेन द्वारा शनिवार शाम को रूसी धरती के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली हिमर्स का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि अब तक पश्चिमी देशों ने अपने हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन के अंदर मौजूद सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रखा था। इसमें क्रीमिया और दूसरे क़ब्ज़े वाले इलाक़े भी शामिल थे।
ऐसी चिंताएं थीं कि अगर नेटो देशों के ज़रिए मुहैया कराए गए हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सीमा पार के ठिकाने पर किया जाता है तो इससे संघर्ष और बढ़ जाएगा।